जिले में बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक एटीएम को लूटने का प्रयास किया और गार्ड की हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने कहा कि धनियामऊ बाजार में इंडिया वन के एटीएम में अपराह्न करीब तीन बजे नकदी वैन के साथ कर्मचारी रुपये भरने पहुंचे थे और जैसे ही वे वैन से नकदी लेकर एटीएम रूम में दाखिल हुए कि तभी एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और गोली चलाने लगे.
बाढ़ से UP के 357 गांव प्रभावित, गंगा-यमुना खतरे के निशान से ऊपर
उन्होंने बताया कि नकदी वैन के साथ चल रहे गुंतवन निवासी गार्ड राम अवध चौबे ने साहस दिखाते हुए बदमाशों पर गोली चला दी. इसके बाद बदमाशों ने गार्ड को गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जौनपुर : तालाब में मिले तीन बच्चों के शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैफिक जाम किया
इधर, मौके पर कई आला अधिकारी पहुंचे. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं