विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2011

यूपी : मंदिर में 90 साल की साध्वी की हत्या

Saharanpur: सहारनपुर जिले में एक मंदिर में हमलावरों ने 90 साल की एक साध्वी की छूरा घोप कर हत्या कर दी और उनके सहयोगी को घायल कर दिया। पुलिस ने रविवार को बताया कि टोली गांव में जमुना देवी और उनके सहायक ज्ञान गिरि माधव मंदिर परिसर में सोए थे, जब उनपर हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरि को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि इस घटने की जानकारी मिलने के बाद मंदिर पर लोगों का हुजूम जमा हो गया। इससे पहले भी 28 जून, 2000 को एक साधु महंत हरि गिरि की हत्या छुरा घोप कर ही कर दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मंदिर, हत्या, पुजारिन, सहारनपुर