विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2023

जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा तीसरी सीढ़ी का क्या है रहस्य, क्यों नहीं रखते हैं उस पर पैर, जानिए यहां

जगन्नाथ मंदिर दर्शन करने जा रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें. Astro Expert से जानें मंदिर का रहस्य.

जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा तीसरी सीढ़ी का क्या है रहस्य, क्यों नहीं रखते हैं उस पर पैर, जानिए यहां
Secret Of The Third Step Of Jagannath Temple : क्या है जगन्नाथ मंदिर की तीसरी सीढ़ी का रहस्य

Jagannath Mandir Secret : चार धाम में से एक जगन्नाथ मंदिर (Jagganath Mandir) अपने आप में कई सारी मान्यताओं और रहस्यों के लिए जाना जाता है. इस मंदिर में आज भी कई ऐसे चमत्कार होते हैं जिनका जवाब विज्ञान (Science) के पास भी नहीं है. पुराणों के अनुसार जगन्नाथ को धरती का बैकुंठ माना गया है.  जगन्नाथ मंदिर में भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान हैं. मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने से सारी मनोकामनाएं (Wishes) पूर्ण हो जाती हैं और सारे पाप धुल जाते हैं. वैसे तो हर मंदिर का अपना एक रहस्य होता है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं जगन्नाथ मंदिर की तीसरी सीढ़ी से जुड़ा रहस्य.

नारियल के छिलके से बनी शिव प्रतिमा को देखने के लिए उमड़ी भोलेनाथ भक्तों की भीड़

क्या है जगन्नाथ मंदिर की तीसरी सीढ़ी का रहस्य - What Is The Secret Of The Third Step Of Jagannath Temple

मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर लोग पाप मुक्त होने लगे थे. ये देखकर यमराज भगवान जगन्नाथ के पास पहुंचे और कहा, भगवन आपने पाप मुक्ति का ये बहुत ही सरल उपाय बता दिया है. लोग आपके दर्शन कर बड़ी ही आसानी से पाप मुक्त होने लगे और कोई भी यमलोक नहीं आता है. यमराज जी की ये बात सुनकर भगवान जगन्नाथ ने कहा कि, आप मंदिर के मुख्य द्वार की तीसरी सीढ़ी पर अपना स्थान ग्रहण करें जो 'यम शिला' के रूप से जाना जाएगा. जो कोई भी मेरे दर्शन के बाद उस शिला पर पैर रखेगा उसके सारे पुण्य क्षीर्ण हो जाएंगे और उन्हें यमलोक जाना पड़ेगा. 

इन बातों का रखें खास ध्यान
  •  जगन्नाथ मंदिर के मुख्य द्वार से प्रवेश करते हुए नीचे से तीसरी सीढ़ी पर यमशिला उपस्थित है. 
  •  मंदिर में दर्शन करने के लिए प्रवेश के समय आपको उस सीढ़ी पर अपने पैर रखने हैं, पर दर्शन करके वापस आते वक्त उस शिला पर बिल्कुल भी पैर नहीं रखना है. 
  •  इस शिला की पहचान की बात करें तो यह काले रंग की है और बाकी सीढ़ियों से इसका रंग बिल्कुल अलग है.
जगन्नाथ मंदिर जाएं तो भूलकर भी न करें ये गलती

एस्ट्रोलॉजर अलका त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो पोस्ट कर इस रहस्य के बारे में बताया है. तो अगर आप भी जगन्नाथ मंदिर जा रहे हैं तो दर्शन के पहले या बाद में इस बात का खास ख्याल रखें कि आते जाते वक्त मंदिर के मुख्य द्वार की तीसरी सीढ़ी पर बनी यम शिला पर भूलकर भी पैर ना रखें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jagannath Mandir, Astro Expert Alka Tyagi, जगन्नाथ मंदिर का रहस्य., Astro Expert
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com