विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2015

नकल करते हुए पकड़ी गई राज्यमंत्री की बेटी

नकल करते हुए पकड़ी गई राज्यमंत्री की बेटी
परीक्षा देते बच्चों की तस्वीर (प्रतीकात्मक फोटो)
संत कबीर नगर:

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री शंखलाल मांझी की बेटी को उड़न दस्ते ने नकल करते हुए पकड़ा।

शिक्षा विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मांझी की बेटी जिले के नाथनगर विकास खण्ड स्थित सुंदरदेवी इंटर कालेज में कल 12वीं का इम्तिहान दे रही थी। तभी अचानक पहुंचे उड़नदस्ते ने सामूहिक नकल करते हुए तीन विद्यार्थियों को पकड़ लिया, जिनमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री की बेटी भी शामिल थी।

रिपोर्ट के अनुसार, उड़न दस्ते ने लड़की तथा दो अन्य छात्रों को परीक्षा देने से रोककर उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री, यूपी बोर्ड, शंखलाल मांझी, UP Board, Shankhlal Manjhi