
उत्तरप्रदेश के मंत्री शिवपाल यादव (फाइल फोटो)
उत्तरप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल यादव का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें वे मीडिया के समक्ष आतंकवाद के खिलाफ प्रतिक्रिया देते हुए चूकवश यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जो लोग आतंकवाद फैलाते हैं या गलत काम करते हैं, समाजवादी पार्टी हमेशा से उन लोगों के पक्ष (शिवपाल का आशय शायद खिलाफ से था) में है। (NDTV इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता, इसलिए हम इसे प्रसारित नहीं कर रहे हैं।)
हालांकि यह पुख्तातौर पर नहीं कहा जा सकता कि यह वीडियो कब का है, लेकिन वीडियो की इस चूक पर शिवपाल यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे जुबान फिसलने का परिणाम बताया है। इस प्रतिक्रिया के मद्देनजर लगता है कि यह वीडियो हाल के समय का ही है। शिवपाल यूपी की अखिलेश यादव सरकार में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे हैं। वे राज्य के सीएम अखिलेश यादव के चाचा और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं। मायावती सरकार के दौरान शिवपाल नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं।
मामले में बाद में इस अंदाज में दी सफाई...
हालांकि यह पुख्तातौर पर नहीं कहा जा सकता कि यह वीडियो कब का है, लेकिन वीडियो की इस चूक पर शिवपाल यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे जुबान फिसलने का परिणाम बताया है। इस प्रतिक्रिया के मद्देनजर लगता है कि यह वीडियो हाल के समय का ही है। शिवपाल यूपी की अखिलेश यादव सरकार में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे हैं। वे राज्य के सीएम अखिलेश यादव के चाचा और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं। मायावती सरकार के दौरान शिवपाल नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं।
मामले में बाद में इस अंदाज में दी सफाई...
I just had a slip of tongue that day and I deeply regret it: Shivpal Yadav, SP on his remark on 'terror' pic.twitter.com/WMZlSyWQVz
— ANI UP (@ANINewsUP) July 14, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपी के मंत्री, शिवपाल यादव, वायरल वीडियो, सोशल मीडिया, आतंकवाद, UP Minister, Shivpal Yadav, Viral Video, Social Media, Terrorism