विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2020

यूपी: शख्स ने अपने ही घर से लाखों रुपए चुराकर लिखाई झूठी रिपोर्ट, ऐसे हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में चोरी का एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपने मतलब के लिए अपने ही घर से पैसे चुराए, फिर पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करा आया. लेकिन पुलिस को घुमाने की उसकी यह तरकीब काम नहीं आई और उसकी पोल खुल गई.

यूपी: शख्स ने अपने ही घर से लाखों रुपए चुराकर लिखाई झूठी रिपोर्ट, ऐसे हुआ खुलासा
अपने घर से ही चुराए पैसे, पुलिस की पूछताछ में उगला सच. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मथुरा:

उत्तर प्रदेश के मथुरा में चोरी का एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपने मतलब के लिए अपने ही घर से पैसे चुराए, फिर पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करा आया. लेकिन पुलिस को घुमाने की उसकी यह तरकीब काम नहीं आई और उसकी पोल खुल गई. अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए गुरुवार को बताया कि पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने ही घर से पैसे चुराए फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए थाने में झूठी रिपोर्ट लिखा दी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिलीप कुमार सिंह नाम के शख्स ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने मंगलवार की रात को उसके घर में घुसकर 4.50,000 नकदी चुरा ली. उसका कहना था कि ये पैसे उसके भाई के थे.

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली: कोच पद से हटा दिया गया तो पूरी फुटबॉल टीम के मोबाइल चुराए, गिरफ्तार..

हालाकिं, फिर जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. उसने पुलिस को बताया कि पैसे उसने खुद अपने एक सहयोगी की मदद से चुराए थे. उसने पुलिस के सामने बताया कि वो अपनी नौकरी लगवाना चाहता था और इसके लिए उसे किसी अधिकारी को घूस देने थे. 

पुलिस ने बताया है कि उसके पास से चुराए गए पैसों में से 1,41,900 रुपए बरामद किए गए हैं और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Video: महाराष्ट्र: पीपीई किट पहनकर ज्वेलरी की दुकान से चोरों ने की चोरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com