विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2015

यूपी : धरने पर बैठा पत्रकार जगेंद्र का परिवार

शाहजहांपुर (यूपी): शाहजहांपुर के पत्रकार जगेंद्र सिंह को उनके घर में घुसकर उन्हें जिंदा जलाए जाने के मामले को लेकर रविवार को पत्रकार जगेंद्र का पूरा परिवार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा के गुर्गे और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता मिथिलेश कुमार उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

जगेंद्र ने फेसबुक पर मंत्री राममूर्ति वर्मा के खिलाफ टिप्पणी लिखी थी। परिवार का आरोप है कि उनसे इसकी का बदला दिया गया।

जगेंद्र के छोटे बेटे राहुल ने कहा कि नेताओं की ओर से 10 लाख रुपये की पेशकश भी की गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि नेताओं ने उन्हें धमकाया भी है। मृत पत्रकार की पत्नी और बच्चों ने मंत्री राममूर्ति वर्मा को बर्खास्त करने और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

गौरतलब है कि शनिवार को मृत पत्रकार जगेंद्र के परिवार को सांत्वना देने सपा नेता मिथिलेश कुमार पहुंचे थे। सपा नेता ने संवेदना व्यक्त करने के साथ आरोपी मंत्री राममूर्ति वर्मा का बचाव भी करना शुरू कर दिया था। सपा नेता ने कहा कि मंत्री ऐसा काम नहीं कर सकते। अगर पुलिस चाहती, तो जगेंद्र को उनके घर की जगह पुलिस स्टेशन में ही जला सकती थी।

सपा नेता का बयान सुनकर नाराज हुए स्थानीय लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया था। लोगों के आक्रोश को देखते हुए नेता वहां से तुरंत खिसक गए थे।

जगेंद्र के बेटे राहुल ने कहा कि सपा नेता मिथिलेश कुमार उनके घर आए थे। उन्होंने परिवार वालों को धमकाने की कोशिश की। सपा नेता ने उनसे कहा, ‘केस फाइल कर तुम मंत्री को गिरफ्तार नहीं करवा सकते, क्योंकि उन्हें तभी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जब पुलिस जांच में उन्हें दोषी पाया जाएगा। पुलिस किससे अधीन है, तुम जान ही रहे हो’।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर, जगेंद्र सिंह, पत्रकार की हत्या, UP, Shahjahanpur, Gajendra Singh, राममूर्ति वर्मा, Ram Murti Verma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com