कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में कानून-व्यवस्था को लेकर फिर योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने कहा कि राज्य में अपराध की घटनाओं पर रोकथाम को लेकर सरकार के नेता सिर्फ कोरी बयानबाजी करते हैं, लेकिन लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं.
बागपत में आज सुबह एक लोहा व्यापारी का अपहरण हो गया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 26, 2020
यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं।
बच्चे सुरक्षित नहीं हैं।
सरकार के लोग चुनावी सभाओं में जाकर कोरी भाषणबाजी करते हैं। जनता में भय व्याप्त है।https://t.co/eobEffjebl
कांग्रेस महासचिव ने बागपत में एक लोहा व्यापारी के अपहरण की घटना का उल्लेख किया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में लोग सुरक्षित नहीं हैं. प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘बागपत में आज सुबह एक लोहा व्यापारी का अपहरण हो गया. यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं. बच्चे सुरक्षित नहीं हैं' कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया कि सरकार के लोग चुनावी सभाओं में जाकर कोरी भाषणबाजी करते हैं. जनता में भय व्याप्त है.
गौरतलब है कि यूपी के हाथरस में दलित लड़की के साथ गैंगरेप और हत्या की घटना के बाद से प्रियंका राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. प्रियंका हाथरस में पीड़िता के परिवार से भी मिलने गई थीं. बलिया समेत राज्य के अन्य शहरों में भी घटी घटनाओं को लेकर उन्होंने लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं