विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2022

UP Election 2022 : 11 जिलों की 58 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है. 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी.

UP Election 2022 : 11 जिलों की 58 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू
चुनाव आयोग : विधानसभा चुनाव में इस बार कोरोना प्रटोकॉल का होगा पालन
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly elections) के पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 सीटों के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें कि इस चरण में शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ समेत राज्य के 11 जिलों की कुल 58 सीटों पर मतदान होना है. 58 सीटों में से नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है. 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 27 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा.

'हमारे साथ उनका स्वागत है, लेकिन...' : स्वामी प्रसाद मौर्य पर सपा सहयोगी दल के प्रमुख

राज्य में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. बता दें कि बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर 15 जनवरी तक राजनीतिक रैलियों और रोड शो पर रोक है.

UP चुनाव: भाजपा की पहली लिस्‍ट तैयार, 172 सीटों के लिए आज घोषित हो सकते हैं उम्‍मीदवारों के नाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com