विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2017

यूपी के बरेली में बलात्कार की कोशिश करने पर बेटी ने पिता की डंडों से पीट-पीटकर हत्या की

यूपी के बरेली में बलात्कार की कोशिश करने पर बेटी ने पिता की डंडों से पीट-पीटकर हत्या की
प्रतीकात्मक फोटो
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर की एक पॉश कॉलोनी में कथित रूप से बलात्कार की कोशिश करने पर 14 साल की एक लड़की ने अपने पिता को पीट-पीट कर मार डाला.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर के बारादरी क्षेत्र की एक कॉलोनी के निवासी सोमपाल (45) की रात उसकी 14 वर्षीय बेटी ने कथित रूप से अपनी इज्जत बचाने के लिए डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

लड़की का आरोप है कि सोमपाल और वह ही मौजूद थे. उसके पिता ने अकेली पाकर उससे बलात्कार की कोशिश की. बचने की कोशिश में उसने डंडे से अपने पिता पर कई ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई. पिता की हत्या के बाद लड़की ने इसकी सूचना अपनी मां को दी. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) समीर सौरभ ने बताया कि लड़की पुलिस की हिरासत में है. साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. लड़की नाबालिग है इसलिए उसे नारी निकेतन भेज जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि लड़की ने अपनी इज्जत बचाने के प्रयास में पिता की हत्या की बात स्वीकार की है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, बरेली, पिता की हत्या, Uttar Pradesh, Daughter Killed Father
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com