
कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद (फइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राशिद अल्वी को मुरादाबाद डिवीजन का इंचार्ज बनाया गया है
कांग्रेस 23 जुलाई से 3 दिन की यूपी यात्रा शुरू करने जा रही है
29 जुलाई को राहुल लखनऊ जाएंगे और प्रचार अभियान की शुरुआत होगी
इनमें प्रमुख नाम हैं राशिद अल्वी जिन्हें मुरादाबाद डिवीजन का इंचार्ज बनाया गया है और अनु टंडन जिनको लखनऊ डिवीजन का कैंपेन इंचार्ज बनाया गया है। दिलचस्प बात ये है कांग्रेस पहले इस तरह के फैसलों को लेकर इतनी तत्पर नहीं रहती थी। माना जा रहा है कि सारे फैसले प्रशांत किशोर की सलाहों के हिसाब से ही लिये जा रहे हैं।
इस बीच कांग्रेस 23 जुलाई से 3 दिन की यूपी यात्रा शुरू करने जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस यात्रा को झंडा दिखा कर रवाना करेंगे। ये यात्रा दिल्ली से मुरादाबाद, शाहजहांपुर और कानपुर होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। इस यात्रा में प्रदेश प्रभारी ग़ुलाम नबी आज़ाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, सीएम चेहरा शीला दीक्षित, कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन प्रमोद तिवारी शामिल होंगे। प्रशांत किशोर की इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी इस यात्रा के हर रणनीतिक पड़ाव और इसमें शामिल होने वाले हर नेता के साथ कोऑर्डिनेट करेगी। इस पूरी यात्रा के दौरान 27 साल यूपी बेहाल का संदेश प्रचारित किया जाएगा। ज्ञात हो कि इतने सालों से ही कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सत्ता से बाहर है।
जानकारी ये भी मिल रही है कि 29 जुलाई को राहुल गांधी लखनऊ जाएंगे और इसके साथ ही बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान की शुरुआत होगी। कयास प्रियंका के भी साथ जाने के लगाए जा रहे हैं जो फिलहाल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी। माना जा रहा है कि प्रियंका इस बार प्रचार की बड़ी ज़िम्मेदारी स्वीकारेंगी, हालांकि इस बाबत औपचारिक ऐलान चुनाव के ऐलान के साथ ही होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, कांग्रेस, कैंपेन इंचार्ज, राशिद अल्वी, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Polls 2017, Congress, Campaign Incharges, Rashid Alvi