यूपी : कोरोना अस्पतालों में खाने-पीने तक की सुविधा नहीं, DM से बोले मरीज़ - हम भीख नहीं मांग रहे हैं

बुलंदशहर के जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार एक अस्पताल की विजिट पर पहुंचे. यहां मरीजों ने उन्हें बताया कि उन्हें कैसे खाने-पीने तक के लिए ढंग की सुविधाएं नहीं मिल रहीं. 

यूपी : कोरोना अस्पतालों में खाने-पीने तक की सुविधा नहीं, DM से बोले मरीज़ - हम भीख नहीं मांग रहे हैं

बीमारी और अस्पतालों की असंवेदनशीलता से परेशाना कोरोना मरीज. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बुलंदशहर:

Uttar Pradesh Coronavirus: उत्तर प्रदेश के कई कोविड-19 अस्पतालों (Covid-19 Hospitals) में अव्यवस्था की खबरें लगातार आ रही हैं. मरीजों को यहां खाने-पीने तक के लिए कैसे प्रशासन की इस व्यवस्था का मोहताज होना पड़ रहा है, इसकी बानगी एक बार फिर तब देखने को मिली, जब बुलंदशहर के जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार एक अस्पताल की विजिट पर पहुंचे. यहां मरीजों ने उन्हें बताया कि उन्हें कैसे खाने-पीने तक के लिए ढंग की सुविधाएं नहीं मिल रहीं. 

दरअसल, डीएम रविंद्र कुमार खुर्जा के SSMJ अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. यह L1 अस्पताल है, जहां पर कोविड के बिना लक्षण वाले मरीजों को रखा जा रहा है. इसी दौरान मरीजों ने उनसे अपना दुखड़ा कहा. कुछ मरीजों ने खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए तो कुछ ने यह भी कहा कि उन्हें भिखारी जैसा महसूस कराया जा रहा है. मरीजों ने बताया कि उन्हें नाश्ता वगैरह भी पॉलीथिन में दिया जाता है और खाने की क्वालिटी बहुत खराब होती है. 

कुछ दूरी पर खड़े होकर शिकायतें सुन रहे डीएम से एक मरीज ने बताया, 'मैंने किसी से दूध मांगा तो यहां कोने में कोई बैठा था, उसने कहा- क्या शोर मचा रखा है? तो मैंने कहा कि शोर नहीं मचा रखा है, अपने बच्चे के लिए दूध मांग रहे हैं, भीख नहीं. हम अच्छे परिवार से हैं. यहां पर अभी 500 लीटर दूध मंगा सकते हैं, चाहे तो लेकिन अभी मजबूर हैं. हम एक दो दिन में यहां से जा रहे हैं लेकिन हमारी आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि यहां खाने की व्यवस्था में सुधार लाएं.'

यह भी पढ़ें: '...आप ट्रंप को ढोकला परोस रहे थे' : कोरोना के खिलाफ जंग के लिए PM मोदी की तारीफ पर डेरेक ओब्रायन का आया बयान

डीएम अपने साथ मीडिया को लेकर पहुंचे थे, जहां उनके बीच का संवाद रिकॉर्ड किया गया है-

डीएम (अधिकारियों से)-  खाना कहां से आता है?

अधिकारी- ((अस्पष्ट))

डीएम (मरीज से)- आप लोगों को खाने में क्या मिलता है?

मरीज- सुबह में हमें पॉलीथिन में करके दलिया दिया जाता है. एक दिन हलवे में चना डालकर दिया गया था.

डीएम (अधिकारियों से)- पॉलीथिन में खाना क्यों देते हैं? पैक्ड खाना क्यों नहीं देते?

अधिकारी- ((अस्पष्ट))

मरीज- सर दाल भी बिल्कुल पानी जैसा होता है. खाने की क्वालिटी बहुत खराब है, मैं कितनी शिकायत करूं?

डीएम- यहां पर कल CMS निरीक्षण के लिए आए थे? क्या उन्होंने आपसे कोई फीडबैक लिया?

मरीज- नहीं.

डीएम (अधिकारियों से)- प्लीज़ CMS को अगले 30 मिनट में मेरे ऑफिस में बुलाइए.

डीएम (मरीज से)- खाने में सुधार आएगा. बीच में मिडिलमैन है, इसलिए यहां ऐसी दिक्कत आ रही है. 

मरीज- जी सर, हम यहां से कुछ दिनों में चले जाएंगे लेकिन हम चाहते हैं कि यहां पर हालात सुधरें.

Video: 'सरकार ने नहीं गिना, तो क्या मौत नहीं हुई' सरकार पर बरसे राहुल गांधी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com