
सतीश महाना कानपुर से सात बार जीते हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी की तरफ से कई नामों पर चर्चा
18 तारीख को हो सकता है फैसला
सतीश महाना पंजाबी खत्री समुदाय से आते हैं
महाना पिछले सात बार से कानपुर से जीत दर्ज़ करते आ रहे हैं. बीजेपी को इस बार ब्राह्मण, ठाकुर और पिछड़ों का बंपर वोट मिला है. इसलिए पार्टी किसी वर्ग को नाराज नहीं करना चाहती है. अगर पिछड़े वर्ग से सीएम बनाया गया तो सवर्ण बिदक सकते हैं और अगर सवर्ण बनाया गया तो पिछड़े नाराज हो सकते हैं. ऐसे में जानकारों का मानना है कि महाना इसीलिए इस सांचे में फिट हो रहे हैं क्योंकि वो पंजाबी खत्री हैं और उनके आने से किसी जाति के लोगों को ऐतराज़ नहीं होगा. ('लोकल सर्कल्स' का सर्वे : लोगों ने बताई अपनी अपेक्षाएं और मुख्यमंत्री का नाम)
खबरों के मुताबिक महाना आरएसएस में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ काम कर चुके हैं और यह बात उनके पक्ष में जा रही है. बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो लाइम लाइट में नहीं रहते, लेकिन काम अच्छा करते हैं. पीएम के इस बयान को महाना की कार्यशैली से जोड़कर देखा जा रहा है. (उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे की तलाश जारी, चौंकाने वाला होगा चेहरा, अमित शाह पर छोड़ा अंतिम फैसला)
पार्टी सूत्रों की मानें तो भौगौलिक स्थिति के हिसाब से भी महाना सीएम बनने के लिए पार्टी की पहली पसंद हो सकते हैं. दरअसल महाना को सीएम बनाकर पार्टी मुलायम व अखिलेश के गढ़ इटावा, मैनपुरी, कन्नौज समेत कई और इलाके में सपा के गढ़ को मजबूती से चुनौती देना चाहती है. (क्या आप होंगे यूपी के मुख्यमंत्री? जानिए राजनाथ सिंह ने क्या जवाब दिया)
कुछ बीजेपी से जुड़े लोगों का यह भी कहना है कि यूपी सरकार बनते ही मुख्यमंत्री को साल भर के अंदर कई योजनायों व कार्यों को सफ़ल बनाना है जिसके लिए उन्हें प्रदेश की अच्छी जानकारी रखने वाला तेज़तर्रार व साफ़ छवि का नेता चाहिए. इसलिए भाजपा महाना को सीएम पद की बड़ी ज़िम्मेदारी दे सकती है. (मोदी-शाह किसे बनाएंगे 'यूपी का किंग'? इन 6 नेताओं पर है सबकी नजरें)
हालांकि कमोबेश इन्हीं वजहों से शाहजहांपुर से आठ बार जीते सुरेश खन्ना के नाम पर भी सहमति बन सकती है. वह भी पंजाबी खत्री समुदाय से आते हैं और सभी जाति-वर्गों को साधने की कोशिशों में भी उनके नाम पर भी मुहर लग सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजनाथ सिंह, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, सतीश महाना, कानपुर, मनोज सिन्हा, दिनेश शर्मा, Khabar Assembly Polls 2017, Rajnath Singh, UP Assembly Poll 2017, Satish Mahana, KANPUR, Manoj Sinha, बीजेपी, BJP, सुरेश खन्ना, Suresh Khanna