विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2022

UP Polls 2022 : BSP चीफ मायावती ने जारी की 51 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट, नया चुनावी नारा भी दिया

बसपा द्वारा दूसरी सूची में सहारानपुर की बेहट सीट से रईस मलिक, बिजनौर की नजीबाबाद सीट से शाहनवाज आलम, मुरादाबाद की कांठ सीट से आफाक अली खां, संभल की चंदौसी सुरक्षित सीट से रणविजय सिंह, रामपुर जिले की रामपुर सीट से सदाकत हुसैन, शाहजहांपुर की कटरा सीट से राजेश कश्यप आदि का नाम शामिल हैं.

UP Polls 2022 : BSP चीफ मायावती ने जारी की 51 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट, नया चुनावी नारा भी दिया
BSP चीफ मायावती ने आज उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की.
लखनऊ:

बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने शनिवार (22 जनवरी) को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत 55 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी कर दी है. मायावती ने इस मौके पर एक नया चुनावी नारा भी दिया. उन्होंने कहा, ''हर पोलिंग बूथ को जिताना हैं, बसपा को सत्ता मे लाना है.'' मायावती ने इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह कोरोना नियमों का पालन करते हुए चुनाव मैदान में उतरें.

बसपा द्वारा दूसरी सूची में सहारानपुर की बेहट सीट से रईस मलिक, बिजनौर की नजीबाबाद सीट से शाहनवाज आलम, मुरादाबाद की कांठ सीट से आफाक अली खां, संभल की चंदौसी सुरक्षित सीट से रणविजय सिंह, रामपुर जिले की रामपुर सीट से सदाकत हुसैन, शाहजहांपुर की कटरा सीट से राजेश कश्यप आदि का नाम शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि बसपा प्रत्याशियों की पहली सूची 15 जनवरी को जारी की गयी थी.

उत्तर प्रदेश में चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UP Assembly Elections 2022, Uttar Pradesh Assembly Elections 2022, Uttar Pradesh Assembly Polls 2022, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022, Mayawati, BSP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com