विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2017

यूपी के सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, पटरी टूटी मिली, देखें तस्वीरें

हादसे की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घटना कितनी बड़ी हो सकती थी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने देखा पटरी टूटी पड़ी है.

यूपी के सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, पटरी टूटी मिली, देखें तस्वीरें
सोनभद्र में ट्रेन हादसा
लखनऊ: यूपी में एक और ट्रेन हादसा हो गया है. सोनभद्र के ओबरा थाना इलाके के फफराकुण्ड रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसमें 3 AC बोगी भी है. हादसा सुबह 6 बजे ओबरा डैम स्टेशन से 25 मीटर आगे हुआ. मध्य पूर्व रेलवे के धनबाद डिवीजन के चोपन सिंगरौली रेलखंड पर यह हादसा हुआ है. इस हादसे में 12 से 15 लोग मामूली जख्मी हुए हैं. पटरी टूटी हुई मिली है जो जांच का विषय है.
 
train accident


ओबरा डैम स्टेशन मैनेजजर का कहना है कि ओबरा डैम रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. ट्रेन स्टेशन से छूटी ही थी तो रफ्तार बहुत कम थी, अगर रफ्तार ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. पटरी टूटी हुई मिली है. पटरी उतरे 7 डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया और उनके मुसाफिरों को उसी ट्रेन में बिठाकर रवाना कर दिया गया है

ऐसे रोकी जाएगी ट्रेनों में लूट! दिल्ली में महिला की मौत से सबक
 
train accident
गौरतलब है कि पीयूष गोयल के रेल मंत्री का पद संभालने के बाद यह पहला रेल हादसा है.पिछले कुछ समय से लगातार रेल दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. कैबिनेट फेरबदल में पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.
 
train accident

भारत में भी चलेगी मोटरबाइक की तरह झुक जाने वाली टिल्टिंग ट्रेन, 5 खास बातें

हादसे की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घटना कितनी बड़ी हो सकती थी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने देखा पटरी टूटी पड़ी है.

इसी महीने मुजफ्फरनगर में रेल हादसा हुआ था. पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन खतौली रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई थी. ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतरकर अगल-बगल के घरों और एक स्कूल में घुस गए थे. महाराष्ट्र के टिटवाला में भी रेल हादसा हुआ था. नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे थे. यह दुर्घटना उस समय हुई जब अधिकतर यात्री सो रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
यूपी के सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, पटरी टूटी मिली, देखें तस्वीरें
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com