विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2016

श्रीनगर NIT में तनाव कायम : छात्रों ने की सुरक्षा के साथ गेट पर तिरंगा फहराये जाने की मांग

श्रीनगर NIT में तनाव कायम : छात्रों ने की सुरक्षा के साथ गेट पर तिरंगा फहराये जाने की मांग
स्टूडेंट्स द्वारा कथित तौर पर पत्थरबाजी किए जाने के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज
श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के एनआईटी कैंपस में छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पिछले हफ्ते टी-20 विश्व कप में भारत की हार के बाद छात्रों के बीच हुई झड़प के कारण तनावग्रस्त संस्थान में सीआरपीएफ भी तैनात कर दी गई। वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि एचआरडी की टीम श्रीनगर एनआईटी पहुंच रही है और वो इस मामले को देखेगी।

हंगामे के बाद एनआईटी श्रीनगर में क्लासेस फिर से शुरू हो गई है, लेकिन ज़्यादातर बाहरी छात्रों ने क्लासेज का बहिष्कार किया है। इधर, एनआईटी श्रीनगर के छात्रों और उनके अभिभावकों ने जम्मू में प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि उन्हें फेल करने की धमकी मिल रही है।

कैंपस में पढ़ने वाले बाहरी छात्रों ने पत्थर फेंकने वालों से स्थायी सुरक्षा की मांग की है। साथ ही सुरक्षा के लिए केंद्रीय बल तैनात करने की भी मांग की है। छात्रों का ये भी कहना है कि उन्हें टीचर्स की शैक्षिक प्रताड़ना से बचाया जाए और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल टीचर्स और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो।

उप मुख्यमंत्री ने माना, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
कैंपस में पुलिस लाठीचार्ज की पुष्टि करते हुए जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा, 'एनआईटी के छात्र मीडिया से मिलने के लिए गेट की तरफ बढ़े तो पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा।' समाचार एजेंसी एएनआई ने सिंह के हवाले से बताया, 'कैंपस में सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात की गई है, हालांकि हालात अब नियंत्रण में हैं।'

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से फोन पर श्रीनगर एनआईटी की स्थिति पर चर्चा की। राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि उन्होंने श्रीनगर के एनआईटी में स्थिति के संबंध में जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की। महबूबा ने उन्हें इस मुद्दे पर गौर करने और तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

छात्रों का पक्ष यह है...
पुलिस का पक्ष है यह...
'गैरस्थानीय छात्रों ने कहा, वे सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे'कब से शुरू हुआ पूरा मामला..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनआईटी, श्रीनगर एनआईटी, श्रीनगर, निर्मल सिंह, NIT, NIT Srinagar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com