विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2015

सेना की ओर से कांगो भेजी गई खेप में अवैध हथियार और ड्रग्स मिलने के मामले में यूएन ने दी क्लीन चिट

सेना की ओर से कांगो भेजी गई खेप में अवैध हथियार और ड्रग्स मिलने के मामले में यूएन ने दी क्लीन चिट
प्रतीकात्मक फोटो
भारतीय सेना द्वारा कांगो भेजी गई खेप में मिले अवैध हथियार और ड्रग्स के मामले में यूएन ने क्लीन चिट दे दी है। यूएन के प्रवक्ता के मुताबिक कागजी कार्रवाई में हुई गलती की वजह से यह गलतफहमी  हुई। जहाज में मिला सफेद पाउडर टायरों को लंबी यात्रा के दौरान नमी से बचाने के लिये इस्तेमाल होता है। इससे पहले कीनिया पुलिस ने मोम्बासा बंदरगाह पर जहाज को जब्त कर लिया।

सेना ने यह खेप मुंबई से एक प्राइवेट जहाज के जरिये यूएन पीस कीपिंग फोर्स को भेजी थी। सेना ने हथियारों की इस खेप को 11 सिंतबर 2015 को यूएन के कॉन्ट्रैक्ट वाले व्यापारिक जहाज के हवाले कर दिया था। कीनिया पुलिस ने यह कार्रवाई अमेरिकी ड्रग्स एनफोर्समेंट एजेंसी की सूचना पर की। इस पर भारतीय सेना का कहना था कि सेना ने लिखित में अपने हथियारों, टैंक और दूसरी चीजों की जानकारी दी थी। अगर रास्ते में कोई इसमें अवैध हथियार और ड्रग्स मिला देता है, तो यह सेना की जिम्मेदारी नहीं है। सेना ने यूएन से संपर्क कर मामले की जांच कराने की अपील की है। सेना के सूत्रों का कहना है कि जांच में किसी भी तरह का ड्रग्स या नॉरकोटिक्स का समान नहीं मिला है। कीनिया पुलिस ने कुछ हथियारों पर सवाल उठाए थे, क्योंकि जहाज के अधिकारियों ने इन हथियारों से संबधित दस्तावेज उन्हें नही दिखाए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांगो, यूएन, यूनाइटेड नेशन्स, भारतीय सेना, Congo, Indian Army Cargo, UN, United Nations, Indian Army, Army Consignments
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com