गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर - यह भारतीय संस्कृति नहीं, दोषियों को नहीं बख्शेंगे

केरल के मल्लापुरम में गर्भवती हथिनी को अनानास के साथ पटाखे खिलाने की वजह से मौत होने पर देशभर में हर कोई दुख जाहिर कर रहा है.

गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर - यह भारतीय संस्कृति नहीं, दोषियों को नहीं बख्शेंगे

गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बयान- फाइल फोटो

नई दिल्ली:

केरल के मल्लापुरम में गर्भवती हथिनी को अनानास के साथ पटाखे खिलाने की वजह से मौत होने पर देशभर में हर कोई दुख जाहिर कर रहा है. इस मामले में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घटना पर दुख प्रगट किया और ट्विटर पर बताया कि इस पर सख्त कार्रवाई के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लिखा, ''केंद्र सरकार ने केरल के मल्लापुरम में एक हथिनी की हत्या की घटना को बेहद ही गंभीरता से लिया है. सही तरीके से जांच करने के आदेश दे दिए है और हम दोषियों को बिल्कुल भी नहीं बख्शेंगे. जानवर को पटाखे खिलाना और मारना कोई भारतीय संस्कृति नहीं है.''

बता दें कि केरल सरकार ने बुधवार को कहा कि पलक्कड जिले में एक गर्भवती हथनी की निर्मम हत्या मामले की जांच वन्यजीव अपराध जांच दल करेगा. वहीं केन्द्र सरकार ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए राज्य से रिपोर्ट मांगी है. हथनी ने साइलेंट वैली जंगल में पटाखों से भरा एक अनानास खा लिया था जो उसके मुंह में फट गया और करीब एक सप्ताह के बाद उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद लोगों में रोष फैल गया और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि पलक्कड जिले के मन्नारकड़ वन मंडल में हथनी की मौत मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस को घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

वीडियो: कैबिनेट की बैठक में किसानों और MSME क्षेत्र के लिए बड़े फैसले

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com