मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने अंडरवर्ल्ड डॉन एजाज लकड़ावाला (Ejaz Lakdawala) को गिरफ्तार कर लिया है. उसे पटना से गिरफ्तार किया गया है. वह काफी साल से फरार चल रहा था. क्राइम ब्रांच की टीम उसे गिरफ्तार कर पटना से मुंबई ले आई है. पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
एजाज लकड़ावाला के खिलाफ करीब 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें 'मकोका' का भी मामला है. उसके खिलाफ पुलिस को 80 के करीब शिकायतें मिली हैं. वह दाऊद इब्राहिम के साथ काम कर चुका है. 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के बाद छोटा राजन के साथ मिलकर 'डी कंपनी' से अलग हुआ. जिसके बाद लकड़ावाला ने छोटा राजन का साथ भी छोड़ दिया और अपना अलग गिरोह बना लिया.
कारोबारी के मर्डर की कोशिश का मामला: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन समेत सभी दोषियों को आठ साल की सजा
मुंबई पुलिस पिछले कई वर्षों से एजाज लकड़ावाला की तलाश में थी. लकड़ावाला की बेटी को पहले गिरफ्तार किया गया था. वह फर्जी नाम से पासपोर्ट इस्तेमाल कर रही थी. मुंबई क्राइम ब्रांच के जॉइंट सीपी संतोष रस्तोगी ने बताया कि लकड़ावाला की बेटी 28 दिसंबर से मुंबई पुलिस की हिरासत में थी. बेटी से पूछताछ में जानकारी मिली कि एजाज पटना आने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और बिहार पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार करने के बाद उसे पटना से मुंबई लाया गया. पुलिस हिरासत में अब लकड़ावाला से पूछताछ होगी. पुलिस को उम्मीद है कि एजाज से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
VIDEO: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची के सांताक्रूज स्थित दो फ्लैट की नहीं हो सकी नीलामी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं