विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2016

भारत में है दुनिया का 'नंबर वन' होटल और किराया कुछ ज्यादा नहीं..बस 50 हजार प्रतिदिन!!

भारत में है दुनिया का 'नंबर वन' होटल और किराया कुछ ज्यादा नहीं..बस 50 हजार प्रतिदिन!!
उम्‍मेद भवन पैलेस (फाइल फोटो)
मुंबई: ट्रैवल साइट ट्रिपएडवाइजर के एक सर्वे की मानें तो जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस को दुनिया का सबसे अच्छा होटल आंका गया है। यह निष्कर्ष अलग अलग समीक्षाओं और टिप्पणियों के आधार पर निकाला गया है। बलुआ पत्थर से बने इस भव्य होटल में 347 कमरे हैं। ट्रिपएडवाइजर के ‘ट्रेवलर्स च्वाइस अवार्ड फार होटल्स’ में दुनिया के शीर्ष होटल श्रेणी में इसे पहले स्थान पर रखा गया है। इस श्रेणी के 25 शीर्ष होटलों की सूची में मैसूर का ऑरेंज कंट्री रि‍सॉर्ट 13वें स्थान पर है।

'होश उड़ाने वाला किराया'
महाराजा उम्‍मेद सिंह के नाम पर बने इस महल को 1943 में पूरा किया गया और यह जोधपुर के राजघराने का शाही निवास था। उम्‍मेद भवन पैलेस के 347 कमरों में 64 कमरों का रखरखाव ताज होटल के हवाले है और पर्यटकों के लिए उपलब्‍ध हैं। अलग अलग ट्रैवेल वेबसाइट के अनुसार उम्‍मेद भवन पैलेस होटल में दो लोगों के लिए एक सामान्‍य कमरे का औसत किराया 50 हजार रुपये प्रति दिन है। यही नहीं महल में एक संग्रहालय भी है। उम्‍मेद भवन पैलेस का डिजाइन मशहूर एडवर्डियन आर्किटेक्‍ट हेनरी लैनकेस्‍टर ने तैयार किया था और इसपर पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही वास्‍तुकला का असर दिखता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उम्‍मेद भवन, होटल, उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर, दुनिया का सबसे अच्‍छा होटल, Umaid Bhawan Palace, Jodhpur, World's Best Hotel, Taj Hotels, ताज होटल्‍स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com