विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2014

डीयू दाखिला विवाद मुद्दे पर यूजीसी के अध्यक्ष ने स्मृति ईरानी से भेंट की

नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम वापस लेने का आदेश जारी करने के एक दिन बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष वेद प्रकाश ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से भेंट की। समझा जाता है कि इस विषय पर गतिरोध समाप्त करने के लिए ईरानी ने इसमें हस्तक्षेप किया है।

समझा जाता है कि ईरानी ने डीयू अधिकारियों के साथ इस विषय को सुलझाने में देरी पर अप्रसन्नता व्यक्त की क्योंकि स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है।

यूजीसी ने डीयू और सभी 64 कालेजों को तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के तहत दाखिला लेने का निर्देश दिया था और विवादास्पद चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के तहत नहीं ,जिसे पिछले वर्ष लागू किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली यूनिवर्सिटी, स्मृति ईरानी, Delhi University, Collage Admission, Smriti Irani