यह ख़बर 23 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

डीयू दाखिला विवाद मुद्दे पर यूजीसी के अध्यक्ष ने स्मृति ईरानी से भेंट की

नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम वापस लेने का आदेश जारी करने के एक दिन बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष वेद प्रकाश ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से भेंट की। समझा जाता है कि इस विषय पर गतिरोध समाप्त करने के लिए ईरानी ने इसमें हस्तक्षेप किया है।

समझा जाता है कि ईरानी ने डीयू अधिकारियों के साथ इस विषय को सुलझाने में देरी पर अप्रसन्नता व्यक्त की क्योंकि स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूजीसी ने डीयू और सभी 64 कालेजों को तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के तहत दाखिला लेने का निर्देश दिया था और विवादास्पद चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के तहत नहीं ,जिसे पिछले वर्ष लागू किया गया था।