विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2019

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी से कुछ इस तरह मिले उद्धव ठाकरे

पीएम मोदी की बीजेपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने पिछले दिनों महाराष्ट्र में हुई सियासी उठापटक के दौरान अपना 30 साल पुराना संबंध तोड़ लिया था.

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी से कुछ इस तरह मिले उद्धव ठाकरे
28 नवंबर को उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
पुणे:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) शुक्रवार को पुणे हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का स्वागत करने पहुंचे. ये मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री से उनकी पहली मुलाकात थी. प्रधानमंत्री पुलिस बल के महानिदेशकों और इंस्पेक्टर जनरलों के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पुणे आए हुए हैं. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में राज्य पुलिस बलों, केंद्रीय जांच एवं खुफिया एजेंसियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शीर्ष अधिकारी एक साथ आएंगे और आंतरिक सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे. 

बेटे आदित्‍य ने शेयर की पापा उद्धव के शपथ समारोह की ये तस्‍वीर, लिखा, ये पल लगते हैं...

राज्य सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, पीएम की अगवानी के बाद उद्धव ठाकरे मुंबई के लिए रवाना हो गए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और अब विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस भी पीएम मोदी के एयरपोर्ट पहुंचने पर मौजूद थे. 

नई सरकार में बाहर आएंगे बोतल में बंद जिन्न, क्या उद्धव सनातन संस्था पर पाबंदी लगाएंगे?

बता दें पीएम मोदी की बीजेपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने पिछले दिनों महाराष्ट्र में हुई सियासी उठापटक के दौरान अपना 30 साल पुराना संबंध तोड़ लिया था. दरअसल मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति न बनने के चलते बीजेपी से किनारा कर शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई है. उन्होंने अजित पवार के सहयोग से रातों रात बनी फडणवीस सरकार का तख्तापलट कर दिया. इसके बाद 28 नवंबर को उद्धव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 

VIDEO: महाराष्ट्र विधानसभा में बोले उद्धव ठाकरे, मैं अब भी हिंदुत्व पर कायम
  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
यूपी-बिहार में बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, जानिए आज किन राज्‍यों में हो सकती है भारी बारिश
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी से कुछ इस तरह मिले उद्धव ठाकरे
पता चला गर्भ में बेटी है.. तो घर में ही करवा दिया अबॉर्शन, पुणे में 24 साल की महिला की मौत
Next Article
पता चला गर्भ में बेटी है.. तो घर में ही करवा दिया अबॉर्शन, पुणे में 24 साल की महिला की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com