विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2013

अजमेर दरगाह में दो महिलाएं खौलते पानी में गिरीं

अजमेर: केरल की रहने वाली एक युवती और उसकी मां अजमेर दरगाह में एक देग में उबलते पानी में गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस अधिकारी भवानी सिंह ने कहा सरीना (23 वर्ष) और उसकी मां सुलफत ( 58 वर्ष) करीब सात या आठ फुट गहरे देग में गिर गईं।

जब यह घटना हुई, तब चावल पकाने की तैयारी चल रही थी और पानी उबल रहा था। उन्होंने बताया कि जलने के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें जेएलएन सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों महिलाएं दुर्घटनावश गिरीं या देग में कूदीं। जिस देग में दोनों महिलाएं गिरीं, उसमें 2,400 किग्रा चावल पकाने की क्षमता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजमेर दरगाह, Ajmer Dargah