जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के इस जिले के वानपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया गया. अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई.
कश्मीर जोन पुलिस के ट्विटर हैंडल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों का मार गिराया है. इन आतंकियों की पहचान व यह कि संगठन से जुड़े हुए हैं, इसकी जांच की जा रही है.
#KulgamEncounterUpdate: 02 terrorists killed. #Identity being ascertained. #Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 30, 2020
बताते चलें पिछले हफ्ते (25 मई) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने तंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया था. जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ जिले के खुद हांजीपोरा इलाके में हुई थी.
Video: जम्मू-कश्मीर में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़, कर्नल-मेजर समेत 5 शहीद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं