विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2013

दिल्ली पुलिस आयुक्त को लेकर अटकलों का बाजार गर्म, हो सकती है छुट्टी

दिल्ली पुलिस आयुक्त को लेकर अटकलों का बाजार गर्म, हो सकती है छुट्टी
नई दिल्ली: दिल्ली के पुलिस आयुक्त के भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। ऐसे सुझाव भी आए हैं कि उन्हें किसी महत्वपूर्ण पद पर स्थानांतरित किया जा सकता है और विशेष आयुक्त भीम सैन बस्सी से प्रभार संभालने को कहा जा सकता है। घटनाक्रम को देखते हुए उनकी छुट्टी होना लगभग तय है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार की दिल्ली में पूर्व में घटित कई घटनाओं से निपटने के ढंग को लेकर व्यापक आलोचना हुई है। उन्हें पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो भेजा जा सकता है या फिर अवकाश पर जाने को कहा जा सकता है। कुमार जुलाई के अंत में रिटायर होंगे।

समझा जाता है कि जिस ढंग से पांच साल की बच्ची से बलात्कार की घटना से दिल्ली पुलिस निपटी, जिस ढंग से पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा पर कथित हमला हुआ और जिस तरह से जाट प्रदर्शनकारी केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे के घर घुस आए, इन सब चीजों को लेकर शिन्दे नाराज हैं।

दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी बस्सी ने गृह मंत्री से अलग-अलग मुलाकात की। पिछले साल 16 दिसंबर को सामूहिक बलात्कार की घटना और उसके बाद प्रदर्शनकारियों पर पुलिसिया कहर को लेकर शीला ने दिल्ली पुलिस की कड़ी निन्दा की थी।

अटकलों के बारे में पूछने पर शिन्दे ने कहा कि अब तक दिल्ली के पुलिस आयुक्त के बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि शिन्दे दिल्ली पुलिस के अलावा मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव स्तर पर फेरबदल करना चाहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, नीरज कुमार, गृहमंत्रालय जांच, ममता बनर्जी, सुशील कुमार शिंदे, Delhi Police, Neeraj Kumar, Home Ministry, Mamata Banerjee, Sushil Kumar Shinde
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com