(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
महाराष्ट्र के बल्लारशाह और चंद्रपुर रेलवे स्टेशनों को रेलवे की स्टेशन सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है. रेल मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. मध्य रेलवे के नागपुर मंडल ने इन दोनों स्टेशनों का पर ताडोदा राष्ट्रीय उद्यान और स्थानीय आदिवासी कला के आधार पर पेंटिंग, मूर्तियों और भित्ति चित्र लगाकर सौंदर्यीकरण किया था. इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर बिहार का मधुबनी स्टेशन रहा. स्थानीय कलाकारों ने पूरे स्टेशन का स्थानीय मधुबनी पेंटिंग से सौंदर्यीकरण किया है. इसके अलावा तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन को भी दूसरा स्थान मिला. तीसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से गुजरात के गांधीधाम , राजस्थान के कोटा और तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशनों को मिला. पहले स्थान पर रहे विजेता को 10 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर रहे विजेता को पांच लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहे विजेता को तीन लाख रुपये पुरस्कार में दिए जाएंगे.
VIDEO : मुंबई : बांद्रा लिंकिंग रोड के सौंदर्यीकरण के लिए दुकानें हटाने का विरोध
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
VIDEO : मुंबई : बांद्रा लिंकिंग रोड के सौंदर्यीकरण के लिए दुकानें हटाने का विरोध
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं