विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2015

यूपी के बदायूं में नाबालिग से गैंगरेप, दो पुलिसवालों पर आरोप

बदायूं:

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो कांस्टेबलों द्वारा थाना परिसर में एक किशोरी के साथ कथित बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस वारदात पर सख्त रुख अपनाते हुए दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने और राज्य मुख्यालय के किसी वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी में मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक (नगर) लल्लन सिंह ने बताया कि घटना 31 दिसंबर की रात मूसाझाग थाने में घटी।

उन्होंने बताया कि 14 वर्षीय किशोरी अपनी मां के साथ घर पर थी। उसी समय कांस्टेबल वीरपाल सिंह यादव और अवनीश यादव आए और किशोरी का अपहरण कर ले गए। वे उसे थाने ले गए और वहीं उसके साथ कथित बलात्कार किया।

पीड़िता के माता-पिता ने शिकायत की, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी। दोनों कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है क्योंकि कथित वारदात के बाद से ही दोनों फरार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर, झूठी शान के लिए हत्या, पिता ने की बेटी की हत्या, बेटी का मर्डर, Muzaffarnagar Honor Killing, Father Killed Daughter, Daughter Murder