विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2013

जम्मू-कश्मीर में गोलीबारी में दो पाकिस्तानी सैनिक घायल

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ने के बीच पाकिस्तानी सेना की तरफ से की गई गोलीबारी के जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी फायरिंग की, जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिकों के जख्मी होने की खबर है।
श्रीनगर: नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ने के बीच पाकिस्तानी सेना की तरफ से की गई गोलीबारी के जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी फायरिंग की, जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिकों के जख्मी होने की खबर है।

गोलीबारी की यह घटना भारत द्वारा पाकिस्तानी सैनिकों पर पांच भारतीय जवानों की हत्या का आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों के बाद हुई। एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने आरोप लगाया कि मंगलवार दोपहर को भारतीय सैनिकों द्वारा बिना उकसावे के की गई फायरिंग से उसके सैनिक घायल हो गए हैं।

इस मुद्दे को लेकर दोनों सेनाओं के वरिष्ठ कमांडरों ने हॉट लाइन के जरिये एक-दूसरे से बात भी की। उत्तरी कश्मीर में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी के जवाब में भारतीय जवानों द्वारा की गई फायरिंग में कम से कम दो पाकिस्तानी सैनिक या तो घायल हो गए या मारे गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नियंत्रण रेखा, युद्धविराम उल्लंघन, पाकिस्तान का हमला, एलओसी, जम्मू-कश्मीर, उरी सेक्टर, पाक गोलीबारी, Pakistan Firing, Ceasefire Violation, Uri Sector