विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2014

तमिलनाडु में हॉस्टल से अगवा कर दो बच्चियों के साथ गैंगरेप

कोयंबटूर:

तमिलनाडु में कोयंबटूर के समीप के पोल्लाची कस्बे के एक निजी छात्रावास में रह रहीं दो नाबालिग लड़कियों को दो लोगों ने अगवा कर कथित रूप से उनके साथ गैंगरेप किया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मध्यरात्रि के बाद उस समय हुई, जब आरोपी इस छात्रावास में आए और पानी मांगा। 10 एवं 11 वर्ष की उम्र की दो लड़कियां जब उन्हें पानी देने गईं, तो इन लोगों ने उनका हाथ पकड़ उन्हें खींच लिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी एक लड़के ने जब इस पर आपत्ति जताई, तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। बाद में वे लड़कियों को समीप के एक परिसर में जबरदस्ती ले गए और उनके साथ बलात्कार किया। इस लड़के ने इसी बीच अन्य छात्रों को सतर्क किया और उसके बाद वार्डन को सूचना दी गई। बाद में पुलिस को इसके बारे में बताया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचने पर पाया कि लड़कियां बुरी तरह घायल थीं और उनके शरीर से खून बह रहा था। पुलिस ने बताया कि लड़कियों को पोल्लाची के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाबालिग से गैंगरेप, तमिलनाडु में गैंगरेप, हॉस्टल में बच्ची से रेप, Girls Raped In Tamil Nadu, Hostel Girls Raped, Rape In Tamil Nadu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com