विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

पुलवामा में सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

पुलवामा में सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
एन्काउंटर में दो आतंकी ढेर हुए हैं
नई दिल्ली: सुरक्षा बलों ने जम्म-कश्मीर के पुलवामा के मालवारी गांव में लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया है। आज सुबह नौ बजे जब सीआरपीएफ, पुलिस और सेना के जवान गश्त लगा रहे थे तभी ये आतंकी एक घर से निकल रहे थे। इस बीच सुरक्षाबलों को देख आतंकियों ने गोलाबारी शुरु कर दी।

सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी ढेर हो गए। नौ बजे से शुरु हुआ ये ऑपरेशन 10.30 बजे तक चला। सुरक्षाबल ने आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफस और एक 9 एमएम का पिस्टल बरामद किया है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च अभियान चल रहा है ।

गौरतलब है कि पुलवामा के ही पंपोर में शनिवार को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया था। हमले में आठ जवान शहीद हो गए थे और 22 जवान घायल। बाद में सीआरपीएफ ने दो आतंकियों को मार गिराया था। आशंका जताई जा रही है कि आज मारा गया एक आतंकी पाकिस्तानी है और शनिवार को पंपोर में हुए आतंकी हमले में शामिल था, हलांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्म-कश्मीर, आतंकियों से मुठभेड़, आतंकवादी ढेर, Terrorist Encounter, Jammu & Kashmir, Pulwama Encounter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com