तेलंगाना में पिछले हफ्ते पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करने वाले दो हमलावर शनिवार सुबह एक मुठभेड़ में मारे गए। इस दौरान एक कांस्टेबल शहीद हो गया।
एक गिरोह के दो सदस्यों ने तेलंगाना के नलगोंडा जिले में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की थी, जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए थे और तीन अन्य लोग घायल हो गए थे।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (हैदराबाद रेंज) वाई गंगाधर ने कहा, ‘‘दो अप्रैल को सूर्यापेट में हुई घटना में शामिल दो हमलावर शनिवार सुबह नलगोंडा जिले के मोथकुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मारे गए। इस दौरान एक कांस्टेबल शहीद हो गया और एक इंस्पेक्टर व एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक कार्बाइन और दो देशी हथियार बरामद किए हैं।
सूर्यापेट में दो अप्रैल को गाड़ियों की जांच के दौरान दो सशस्त्र हमलावरों ने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर दी थी, जिससे कांस्टेबल लिंगैया और होमगार्ड महेश की मौत हो गई थी। इस हमले में क्षेत्राधिकारी मोघालैया और होम गार्ड किशोर समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद घटनास्थल से भागते समय हमलावरों ने कुछ कारों पर भी गोलियां चलाईं थीं, जिससे मंडल परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (एमपीटीसी) के सदस्य दोराबाबू घायल हो गए थे। उनके कंधे पर गोली लगी थी।
सरकार ने लिंगैया के परिजनों को 25 लाख रिपये और महेश के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
This Article is From Apr 04, 2015
तेलंगाना : सूर्यापेट गोलीबारी में शामिल दो हमलावर मुठभेड़ में ढेर, कांस्टेबल शहीद
- Reported by: Bhasha
- India
-
अप्रैल 04, 2015 12:15 pm IST
-
Published On अप्रैल 04, 2015 12:10 pm IST
-
Last Updated On अप्रैल 04, 2015 12:15 pm IST
-
हैदराबाद: