विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2012

अजमेर दरगाह से दो और बच्चे गायब, पुलिस तलाश में जुटी

अजमेर: अजमेर शरीफ के दरगाह से एक ही दिन में दो बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज हुई है। पहला मामला नफीसा नाम की महिला ने दर्ज करवाया। नफीसा का कहना है कि दरगाह से समीर नाम के उसके दो साल के बेटे को एक शख्स ने चुरा लिया। नफीसा का कहना है कि उसके बेटे को बाबा के वेश में घूम रहे एक शख्स ने चुराया है।

दूसरा मामला अनीता नाम की महिला ने दर्ज कराया है, जिसका बच्चा एक वीडियो की दुकान के पास से लापता हो गया। अनीता कानपुर की रहने वाली है और उसने बच्चे की फोटो भी पुलिस को दी है।

पिछले महीने की 17 तारीख को ऐसे ही एक मामले में दरगाह से छह महीने का बच्चा गायब हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए नागपुर से बच्चे को बरामद कर लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kids Missing From Ajmer Dargah, अजमेर दरगाह से बच्चे गायब, बच्चे की चोरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com