विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2014

दिल्ली : चोरी के आरोप से आहत नाबालिग ने की आत्महत्या, दो सिपाही निलंबित

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों को, 15 साल के एक बच्चे को साइकिल चुराने के आरोप में कथित तौर पर हिरासत में लेने की वजह से आज निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने जिस बच्चे को साइकिल चोरी के आरोप में कथित तौर पर हिरासत में लिया था, उसने आत्महत्या कर ली है। घटना दो दिन पहले पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में हुई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल अंकित और कांस्टेबल रमेश बच्चे से पूछताछ के लिए उसे कथित रूप से थाने ले कर आए थे। दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि बच्चे ने शनिवार की दोपहर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बच्चे के परिजनों ने बताया कि पड़ोसी ने बच्चे पर साइकिल चुराने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे कथित तौर पर गैरकानूनी तरीके से थाने ले गए। उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों पर मामला बंद करने के लिए 10,000 रुपये मांगने का आरोप भी लगाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बच्चे ने की आत्महत्या, बच्चे पर चोरी का आरोप, नाबालिग ने की आत्महत्या, Delhi Police, Boy Commits Suicide, Children Accused Of Stealing, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com