यह ख़बर 07 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो कमांडरों की मौत

खास बातें

  • छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को तड़के नक्सलियों द्वारा किये गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो कमांडो मारे गये।इनकी पहचान कांस्टेबल केपी सिंह व मुकुल बर्मन के तौर पर हुई है,दोनों कांस्टेबल सीआरपीएफ शिविर के लिए राशन ले जा रहे थे जिस वक्त विस्फ
दंतेवाड़ा:

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को तड़के नक्सलियों द्वारा किये गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो कमांडो मारे गये। इस जिले में माओवादियों ने एक दिन पहले बारूदी सुरंग विस्फोट में एक वाहन को उड़ा दिया था जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गयी थी।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि टाटा-407 वाहन को उड़ा दिए जाने के कारण दो कोबरा कमांडो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।कमांडों की पहचान कांस्टेबल केपी सिंह और मुकुल बर्मन के तौर पर की गई है। जिस समय यह विस्फोट हुआ उस समय वह नजदीक स्थित सीआरपीएफ शिविर के लिए राशन ले जा रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट बसुगुडा के नजदीक हुआ जहां पिछले महीने संयुक्त सुरक्षा बलों ने एक विवादास्पद मुठभेड़ को अंजाम दिया था।