विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2014

दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में तीन जवान घायल

दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में तीन जवान घायल
फाइल फोटो
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार की सुबह नक्सलियों की गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान घायल हो गए।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोडेनार गांव के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया जिसमें सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के तीन जवान घायल हो गए।

कश्यप ने बताया कि सुकमा जिले के जगलगुंडा से कल सीआरपीएफ के जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। आज सुबह जब जवानों की वापसी हो रही थी तब नक्सलियों ने कोडेनार गांव के पास उन पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें तीन जवान घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की तथा कुछ देर तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रवाना कर दिया गया है तथा घायल जवानों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। वहीं, पुलिस दल ने हमलावर नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, पुलिस बल पर नक्सली हमला, सीआरपीएफ जवान पर नक्सली हमला, Naxal Attack In Dantewada, Naxals Attack Police Force, CRPF Jawans Attacked By Naxals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com