नई दिल्ली:
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने तरनजीत सिंह को अपने भारतीय कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया है। ट्विटर का लक्ष्य देश के सबसे बड़े इंटरनेट बाजारों में से एक में अपने राजस्व को बढ़ाना है।
कंपनी ने बयान में कहा कि तरनजीत के दायित्वों में भारत में ट्विटर के लिए व्यावसायिक अवसर बढ़ाना तथा ब्रांडों व एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना है, जिससे मूल्यांकन बढ़ाया जा सके।
ट्विटर के प्रबंध निदेशक (दक्षिण पूर्व एशिया, भारत, पश्चिम एशिया व उत्तरी अमेरिका) परमिंदर सिंह ने कहा, 'भारत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण बाजार है। तरनजीत को लाकर हम देश में स्थानीय बिक्री में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहते हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं