
मुंबई (Mumbai) से सटी मीरा रोड में बीती रात एक मैदान में खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में एलपीजी सिलेंडर रखे थे, जिसमें से पहले एक सिलेंडर में विस्फोट हुआ. इसके बाद एक-एक कर 5 और सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग घबरा गए. मीरा भायंदर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने में तकरीबन एक घंटे का समय लगा.
दमकल विभाग के प्रमुख प्रकाश बोराड़े के मुताबिक, एक गैस सिलेंडर विस्फोट से उड़कर 500 मीटर दूर जा गिरा था. गनीमत रही कि इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. बताते चलें कि हाल ही में मुंबई के मानखुर्द इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लगी थी. फायर ब्रिगेड की 19 गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया था.
VIDEO: दिल्ली के ओखला में गोदाम और झुग्गियों में लगी भीषण आग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं