विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2021

मुंबई : ट्रक में अचानक लगी आग, तेज धमाकों के साथ फटे 5 सिलेंडर

मुंबई (Mumbai) से सटी मीरा रोड में बीती रात एक मैदान में खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में एलपीजी सिलेंडर रखे थे. इस हादसे में 5 सिलेंडरों में विस्फोट हो गया.

मुंबई : ट्रक में अचानक लगी आग, तेज धमाकों के साथ फटे 5 सिलेंडर
दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

मुंबई (Mumbai) से सटी मीरा रोड में बीती रात एक मैदान में खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में एलपीजी सिलेंडर रखे थे, जिसमें से पहले एक सिलेंडर में विस्फोट हुआ. इसके बाद एक-एक कर 5 और सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग घबरा गए. मीरा भायंदर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने में तकरीबन एक घंटे का समय लगा.

दमकल विभाग के प्रमुख प्रकाश बोराड़े के मुताबिक, एक गैस सिलेंडर विस्फोट से उड़कर 500 मीटर दूर जा गिरा था. गनीमत रही कि इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. बताते चलें कि हाल ही में मुंबई के मानखुर्द इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लगी थी. फायर ब्रिगेड की 19 गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया था.

VIDEO: दिल्ली के ओखला में गोदाम और झुग्गियों में लगी भीषण आग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com