यह ख़बर 22 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

इटावा में बेलगाम ट्रक ने 14 लोगों की जान ली

खास बातें

  • सबसे पहले इसने दो महिलाओं को टक्कर मारी, जिसके बाद लोग ट्रक के पीछे भागे। इसके बाद ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी और सड़क के किनारे सो रहे लोगों पर ट्रक चढ़ा दी।
इटावा:

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर 14 लोगों की मौत हो गई और छह लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। यह ट्रक बरेली से इटावा की ओर आ रहा था। सबसे पहले इसने दो महिलाओं को टक्कर मारी, जिसके बाद स्थानीय लोग जैसे ही ट्रक के पीछे भागे, ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद ड्राइवर ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद उसने सड़क के किनारे सो रहे लोगों पर ट्रक चढ़ा दी।

मारे गए लोगों में तीन बच्चे और नौ महिलाएं भी शामिल हैं। मारे गए लोगों में से आठ एक ही परिवार के थे, जो सड़क किनारे सो रहे थे। घटना के बाद से इलाके में तनाव है, जिसे देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार की ओर से दो−दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com