इटावा:
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर 14 लोगों की मौत हो गई और छह लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। यह ट्रक बरेली से इटावा की ओर आ रहा था। सबसे पहले इसने दो महिलाओं को टक्कर मारी, जिसके बाद स्थानीय लोग जैसे ही ट्रक के पीछे भागे, ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद ड्राइवर ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद उसने सड़क के किनारे सो रहे लोगों पर ट्रक चढ़ा दी।
मारे गए लोगों में तीन बच्चे और नौ महिलाएं भी शामिल हैं। मारे गए लोगों में से आठ एक ही परिवार के थे, जो सड़क किनारे सो रहे थे। घटना के बाद से इलाके में तनाव है, जिसे देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार की ओर से दो−दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
मारे गए लोगों में तीन बच्चे और नौ महिलाएं भी शामिल हैं। मारे गए लोगों में से आठ एक ही परिवार के थे, जो सड़क किनारे सो रहे थे। घटना के बाद से इलाके में तनाव है, जिसे देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार की ओर से दो−दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं