तृणमूल कांग्रेस विधायक तमोनाश घोष की मौत, मई के आखिर में पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक तमोनाश घोष की बुधवार को मौत हो गई है. वो मई महीने के आखिर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनकी उम्र 60 साल थी.

तृणमूल कांग्रेस विधायक तमोनाश घोष की मौत, मई के आखिर में पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

तमोनाश घोष मई के आखिरी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

खास बातें

  • तृणमूल के 60 साल के विधायक की मौत
  • मई महीने में पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
  • अस्पताल में ही हुई मौत
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक तमोनाश घोष की बुधवार को मौत हो गई है. वो मई महीने के आखिर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनकी उम्र 60 साल थी. उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा था. उनकी बुधवार को अस्पताल में ही मौत हो गई. वो पार्टी में पिछले 35 सालों से थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताया है.

ममता ने एक ट्वीट कर लिखा, 'बहुत दुखद, फल्टा से तीन बार विधायक रहे और 1998 पार्टी के ट्रेजरी रहे तमोनाश घोष नहीं रहे. वो हमारे साथ 35 सालों से थे. वो पार्टी और लोगों के प्रति समर्पित रहे. अपने सामाजिक कार्य से उन्होंने बहुत योगदान दिया.'

ममता ने एक दूसरे ट्वीट में उनके परिवार को संवेदना व्यक्त करके हुए लिखा, 'उनके जाने से कभी न भर सकने वाली क्षति हुई है. मैं हम सबकी तरफ से उनकी पत्नी झरना, उनकी दो बेटियों और उनके शुभचिंतकों के सामने संवेदना प्रकट करती हूं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com