
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'आज देश के लोगों को आर्थिक पैकेज के तौर पर एक बॉक्स दिखाया गया है, उसके बाहर की पैकेजिंग दिखाई गई है. पर इस पैकेज के अंदर लोगों के लिए है क्या यह अभी तक मालूम नहीं है ?' सांसद डेरेके ओ ब्रायन ने कहा कि पैकेज में आम जनता के लिए है क्या यह हमें बाद में ही मालूम चलेगा. उन्होंने कहा, ' पीएम ने कहा कि यह जीडीपी का 10 फीसदी है लेकिन क्या इसके साथ भी कुछ शर्तें जुड़ी हैं. अभी पैकेज को अच्छे से समझना बाकी है. इसमें लोगों को राहत पहुंचे इसके लिए कितनी राशि दी गई है. राज्यों को राशि कैसे हासिल होगी अभी कुछ नहीं बताया गया है. इस पैकेज के लिए पैसे कहां से जुटाए जाएंगे. क्या कहीं यह कोई पुरानी योजना को नए नाम से तो नहीं बता दिया गया है.'
डेरेके ओ ब्रायन ने कहा कि अभी हमें विस्तृत जानकारी का इंतजार करना चाहिए. ब्रायन ने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिसमें एचआर के द्वारा सीटीसी बताया जाता है लेकिन आखिर में कितनी राशि हाथ में आती है यह नहीं बताया जाता.'
इससे पहले राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. पीएम ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' को नई गति देगा. आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए इसमें सभी पर बल दिया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है. ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं