विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2019

तेलंगाना में परिवहन निगम के कर्मी 11 नवंबर से तेज करेंगे विरोध प्रदर्शन

तेलंगाना में विभिन्न मांगों को लेकर 37 दिनों से चल रही परिवहन कर्मियों की हड़ताल 11 नवंबर से तेज की जाएगी. विभिन्न यूनियनों ने शनिवार को यह घोषणा की.

तेलंगाना में परिवहन निगम के कर्मी 11 नवंबर से तेज करेंगे विरोध प्रदर्शन
विभिन्न यूनियनों ने शनिवार को यह घोषणा की
हैदराबाद:

तेलंगाना में विभिन्न मांगों को लेकर 37 दिनों से चल रही परिवहन कर्मियों की हड़ताल 11 नवंबर से तेज की जाएगी. विभिन्न यूनियनों ने शनिवार को यह घोषणा की. टीएसआरटीसी-संयुक्त कार्य समिति के नेता ई अश्वत्थामा रेड्डी ने कहा कि प्रदर्शनकारी 11 नवंबर को सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के सांसदों, विधान परिषद सदस्यों और विधायकों के निवासों के सामने प्रदर्शन करेंगे और 12 नवंबर को यूनियन के तीन नेता अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करेंगे. 13 नवंबर को वे दिल्ली में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष हड़ताल के शुरू होने से लेकर अब तक हुए कर्मचारियों के कथित उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराएंगे. 

तेलंगाना: कलेश्वरम प्रोजेक्ट के समारोह में CM ने मेहमानों को बांटे 1.66 करोड़ के गिफ्ट, उठे सवाल

रेड्डी ने कहा कि कर्मी 18 नवंबर को राज्यभर में सड़कों को जाम करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार से तेलंगाना उच्च न्यायालय के निर्देश का सम्मान करने और आरटीसी कर्मियों को वार्ता के लिए बुलाने की अपील की. निगम के करीब 48000 कर्मी आरटीसी का परिवहन विभाग में विलय, वेतन संशोधन और अन्य मांगों को लेकर पांच अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. 

माहौल आरटीआई कानून संशोधन बिल के खिलाफ, बीजेडी और टीआएस जैसे दल भी कर रहे विरोध

इस हड़ताल पर कठोर रूख अपनाते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर ने कहा था कि किसी भी स्थिति में आरटीसी का सरकार में विलय नहीं किया जाएगा. इस हड़ताल को अवैध करार देते हुए उन्होंने कहा कि इससे लोगों को बहुत असुविधा हुई. 

Video:रवीश कुमार का प्राइम टाइम : जोर-जबरदस्‍ती की ये कैसी सियासत?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com