विज्ञापन
This Article is From May 28, 2021

अलीगढ़ जा रहा था ट्रेनी एयरक्राफ्ट, गड़बड़ी के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

अलीगढ़ से हरियाणा के नारनौल तक प्रशिक्षण उड़ान पर निकला टू-सीटर सेसना-152 वीटी-एनएनएन विमान इंजन में तकनीकि गड़बड़ी आ जाने के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे के 72वें किमी के दायरे में आपात स्थिति में उतारना पड़ा.

अलीगढ़ जा रहा था ट्रेनी एयरक्राफ्ट, गड़बड़ी के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
हरियाणा के नारनौल से यूपी के अलीगढ़ जा रहा था प्रशिक्षु विमान.
मथुरा:

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गुरुवार दोपहर अलीगढ़ से हरियाणा के नारनौल तक प्रशिक्षण उड़ान पर निकला टू-सीटर सेसना-152 वीटी-एनएनएन विमान इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे के 72वें किमी के दायरे में आपात स्थिति में उतारना पड़ा.

अधिकारियों ने बताया कि विमान में प्रशिक्षक जागृत व प्रशिक्षु उदित गोयल सवार थे, जो नारनौल तक जाकर वापस अलीगढ़ लौट रहे थे. यह विमान अलीगढ़ की ही एक विमान अकादमी का है. गनीमत यह रही जिस समय विमान एक्सप्रेस-वे पर उतरा, उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. अधिकारियों ने बताया कि प्रशिक्षक व प्रशिक्षु सकुशल बताए जा रहे हैं.
मथुरा के एसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र ने बताया, यह घटना गुरुवार दोपहर 1.15 बजे की है, जब अलीगढ़ की एक उड़ान अकादमी से संबंधित टू-सीटर विमान को थाना नौहझील क्षेत्र के किमी संख्या 72 की सीमा में उतारा गया. इस घटना के बाद एक्सप्रेस-वे की आपातकालीन टीम एवं पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी और करीब एक-डेढ़ किमी का रास्ता रोक कर विमान को देखने के लिए उमड़े लोगों की पहुंच से दूर किया.

जानिए कैसे नया वॉरियर ड्रोन हवाई युद्ध में भारत का पलड़ा भारी कर पूरी तस्वीर बदल देगा

पुलिस ने बताया कि इस बीच नोएडा की ओर से आगरा की ओर जा रहे ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर गुजारा गया.
एसपी ने बताया, यह विमान अलीगढ़ की पायनियर फ्लाइंग अकादमी का है जिसे ठीक करने के लिए आए तकनीकी विशेषज्ञ देर शाम तक काफी प्रयास करने के बाद भी सफल न हो सके. इसके बाद अकादमी के अधिकारियों ने विमान को ठीक कराने के लिए गृह एवं परिवहन मंत्रालय से सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली ले जाने के लिए अनुमति मांगी है. उन्होंने बताया, जैसे ही विमान को सड़क मार्ग से ले जाने की अनुमति मिलने तक आवागमन में थोड़ी दिक्कत बनी रह सकती है, जिसे संभालने के लिए पुलिस बल लगा दिया गया है.

गौरतलब है कि वर्ष 2011 में भी इस अकादमी के सेसना-152 वीटी-वीएसजे मॉडल विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब वह धनीपुर हवाई पट्टी से उड़ान भरकर 200/300 फीट की ऊंचाई तक ही ऊपर उठ पाया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com