राजधानी दिल्ली में राजीव चौक को केंद्रीय सचिवालय से जोड़ने वाली मेट्रो सेवाएं रविवार को कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को दिन की शुरुआत से सुबह 7.30 बजे तक इन दोनों स्टेशंस के बीच मेट्रो की सेवाएं बंद रहेंगी. ऐसा ट्रैक मेन्टेनेंस की वजह से किया जा रहा है.
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर अब मिलेगी मुफ्त हाई-स्पीड Wi-fi इंटरनेट सर्विस!
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि डीएमआरसी ने बताया कि इस दौरान पटेल चौक मैट्रो स्टेशन भी बंद रहेगा. हालांकि इस दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए राजीव चौक से केंद्रीय सचिवालय तक फ्री फीडर बस सर्विस चलाई जाएगी.
Patel Chowk Metro station will remain closed till resumption of train services in the section. Connectivity between Rajiv Chowk and Central Secretariat stations will be provided through Free Feeder Bus service during this period: DMRC
— ANI (@ANI) November 19, 2021
भूपेश बघेल ने कहा-जब रावण का अहंकार नहीं टिका तो मोदी क्या है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं