यह ख़बर 07 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

यूपी में ट्रेन से टकराई बस, 38 लोग मरे

खास बातें

  • यूपी के एटा से सटे काशीरामनगर जिले में छपरा−मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन एक बस से टकरा गई है। इसमें 38 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है।
लखनऊ / मथुरा:

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एटा से सटे काशीरामनगर जिले में छपरा−मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन एक बस से टकरा गई है। इस हादसे में 38 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। हादसे में 35 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें एटा और फ़र्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस बारातियों से ठसाठस भरी हुई थी। रात करीब दो बजे ये हादसा पटियाली थाने के पास बिना चौकीदार वाली रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी और इस वजह से ट्रेन से टकराई बस करीब आधे किलोमीटर तक घिसटती चली गई। बस के ऊपर भी लोग बैठे थे जिनमें से ज्यादातर दूर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद मौका का मुआयना करने के लिए रेल राज्यमंत्री केएच मुनियप्पा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल के साथ मौके पर पहुंचे। एनसीआर के आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी भूपिंदर ढिल्लों ने बताया कि मुनियप्पा दिल्ली से मथुरा होते हुए सुबह साढ़े 10 बजे स्पेशल ट्रेन से कासगंज के लिए रवाना हो गए थे। मथुरा जंक्शन पर संवाददाताओं से मुलाकात में उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के बाद ही यह बताया जा सकेगा कि घटना के लिए जिम्मेदार कौन है। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने मथुरा-छपरा मेल हादसे के बारे में पीड़ित यात्रियों के संबंध में सूचना देने के लिए मथुरा जंक्शन स्टेशन पर हेल्पलाइन स्थापित की है, जिसके नंबर 0565-2408987 तथा 0565-1072 हैं। रेलवे नेटवर्क के लिए यह नंबर 4111 है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार तथा मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 10-10 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। रेल मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे प्रधानमंत्री ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त को मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं।मुख्यमंत्री मायावती ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजन तथा घायलों को मुआवजा देने की घोषणा की। सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कांशीराम नगर में हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को 1-1 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार तथा मामूली रूप से जख्मी लोगों को 25-25 हजार रुपये सहायता देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा राहत आयुक्त को तत्काल मौके पर पहुंचकर अपनी देखरेख में राहत तथा बचाव कार्य एवं घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के मुख्य सचिव अनूप मिश्र ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर दुर्घटना से प्रभावित लोगों को समुचित मुआवजा देने, मृतकों के आश्रितों को रेलवे में नौकरी तथा हादसे वाली क्रासिंग पर फाटक लगाकर कर्मचारी नियुक्त करने की मांग की है। (इनपुट एजेंसियों से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com