विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2017

भारत-बांग्लादेश के चार सीमा हाट पर जिंसों के व्यापार को मंजूरी

सरकार ने भारत और बांग्लादेश के बीच चार सीमा हाट के जरिये कई जिंसों के व्यापार की अनुमति दे दी है. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि सीमा हाट के जरिये जिन जिंसों का व्यापार किया जाएगा उनमें स्थानीय स्तर पर उत्पादित सब्जियां और परिधान शामिल हैं.

भारत-बांग्लादेश के चार सीमा हाट पर जिंसों के व्यापार को मंजूरी
सीमा हाट के जरिये जिन जिंसों का व्यापार किया जाएगा
नई दिल्ली: सरकार ने भारत और बांग्लादेश के बीच चार सीमा हाट के जरिये कई जिंसों के  व्यापार की अनुमति दे दी है. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि सीमा हाट के जरिये जिन जिंसों का व्यापार किया जाएगा उनमें स्थानीय स्तर पर उत्पादित सब्जियां और परिधान शामिल हैं.

मंत्रालय ने कहा कि चार सीमा हाटों बलियामारी-कलाईचार, लाउवाघर-बलात, पूर्वी मादुग्राम और मिडल प्लेस आफ सागरिया-श्रीनगर और तारापुर-कमलसागर पर जिंसों के व्यापार की अनुमति दी गई है.

यह भी पढ़ें:​
नेपाल : चीन में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए टोकन व्यवस्था लागू

जिन उत्पादों का सीमा हाट के जरिये व्यापार होगा उनमें फल, बांस, घाट, कुटीर उद्योगों के उत्पाद, कृषि उपकरण, फलों का जूस, कास्मेटिक्स और स्टेशनरी का सामान शामिल है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com