विज्ञापन
This Article is From May 17, 2014

जेलियांग होंगे नगालैंड के नए मुख्यमंत्री

कोहिमा:

नगालैंड के योजना एवं समन्वय, भूतत्व और खनन मंत्री टी आर जेलियांग को सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) नीत डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड (डीएएन) ने नए नेता और मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है।

लोकसभा चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की जीत के बाद डीएएन विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से नए नेता का चुनाव हुआ। बैठक में रियो, एनपीएफ अध्यक्ष डॉ. शुरहोजेली, पार्टी कार्यकर्ताओं और एनसीपी व निर्दलीय विधायकों सहित डीएएन के 52 विधायकों ने हिस्सा लिया।

डीएएन गठबंधन में सहयोगी बीजेपी, एनसीपी, जदयू और निर्दलीय विधायकों ने जेलियांग नेतृत्व को अपने सहयोग और समर्थन का भरोसा दिया।

जेलियांग ने रियो, शुरहोजेली और पार्टी नेताओं के प्रति आभार जताया और कहा, 'हम लोगों के कल्याण के लिए हमें मिली विरासत और दूरदृष्टि को आगे ले जाएंगे।'

केंद्र में बीजेपी नेताओं से मिलने के लिए कुछ कैबिनेट सहयोगियों के साथ दिल्ली रवाना होने वाले रियो ने कहा कि एनपीएफ नीत डीएएन सरकार लंबित नगा राजनीतिक मुद्दे के सम्मानपूर्ण समाधान में नगा लोगों की सहायता के प्रति कटिबद्ध है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टी आर जेलियांग, नगा पीपुल्स फ्रंट, एनपीएफ, डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड, नगालैंड, नगालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग, T R Jeliyan, Naga People's Front, Nagaland, Nagaland's CM TR Jeliyang
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com