एक दिन में सामने आए लगभग 50,000 नए COVID-19 केस, कुल मामले 14 लाख के पार

Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में तेजी बरकरार है. लगातार तीसरे दिन करीब 50 हजार मामले सामने आए हैं.

एक दिन में सामने आए लगभग 50,000 नए COVID-19 केस, कुल मामले 14 लाख के पार

Coronavirus in India: भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं COVID-19 के मामले

नई दिल्ली:

Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में तेजी बरकरार है. लगातार तीसरे दिन करीब 50 हजार मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या ने 14 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजे आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 49,931 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,35,453 पहुंच चुकी है. देश में 4,85,114 मामले सक्रिय हैं. वहीं बात करें मृतकों की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में यहां 708 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 32,771 हो गई है. Covid-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है, अब तक कुल 9,17,568 लोग इस खतरनाक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. हालांकि पॉजिटिविटी रेट में गिरावट भी देखी गई है. जोकि अब 9.68 फीसदी पर पहुंच गया है वहीं रिकवरी रेट में भी मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. ताजा आंकड़ों में यह 63.92 यानी कि करीब 64 फीसदी पहुंच गया है.  

ये भी पढ़ें: केरल में स्थानीय निवासियों के विरोध करने पर कोविड-19 मरीज की अंत्येष्टि रुकी

कोरोना वायरस की स्थिति किस तरह से गंभीर हो गई है इसको इस बात से समझा जा सकता है कि देश में 1 लाख संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचने में 110 दिनों का समय लगा था जबिक 179 दिनों बाद यह संख्या 14 लाख के आंकड़े को पार कर गई. यानि कि पिछले 69 दिनों में देश में करीब 13 लाख नए संक्रमित मामले आए हैं. 

ये भी पढ़ें:  कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने के लिए आगे आया इजराइल, 30 सेकेंड में होगी कोविड जांच

कोरोना वायरस के संदर्भ में एक अच्छी खबर ये है कि अब टेस्ट की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है. आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार 26 जुलाई को 5,15,472 लोगों का टेस्ट हुआ. वहीं अब तक कुल 1,68,06,803 लोगों का टेस्ट किय़ा जा चुका है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: कोरोना को लेकर कामयाबी की ओर दिल्ली