सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आज क्या हलचल है, किसने क्या ट्वीट किया, कौन सा मुद्दा तेज रहा, इस लेख में आपको ट्विटर के जरूरी अपडेट्स देने की कोशिश की जा रही है. देश के अहम और आपके सरोकार के मुद्दों पर अहम टिप्पणियों और बहसों को यहां समेटने की कोशिश कर रहे हैं.
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की जरूरत को बढ़ा-चढ़ाकर बताए जाने वाले आरोप का विरोध किया है.
मेरा गुनाह-मैं अपने 2 करोड़ लोगों की साँसों के लिए लड़ा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 25, 2021
जब आप चुनावी रैली कर रहे थे, मैं रात भर जग कर Oxygen का इंतज़ाम कर रहा था। लोगों को ऑक्सिजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया
लोगों ने ऑक्सिजन की कमी से अपनों को खोया है। उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है
- PM मोदी 1975 के आपातकाल के 45 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
The #DarkDaysOfEmergency can never be forgotten. The period from 1975 to 1977 witnessed a systematic destruction of institutions.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2021
Let us pledge to do everything possible to strengthen India's democratic spirit, and live up to the values enshrined in our Constitution.
- राहुल गांधी ने डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर सरकार से सवाल पूछा.
डेल्टा प्लस वेरिएंट पर मोदी सरकार से प्रश्न-
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 25, 2021
- इसकी जाँच व रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग क्यों नहीं हो रही?
- वैक्सीन इसपर कितनी प्रभावशाली हैं व पूरी जानकारी कब मिलेगी?
- तीसरी लहर में इसे नियंत्रित करने का क्या प्लान है?
- गृहमंत्री अमित शाह ने इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.
उन्होंने ट्वीट किया कि '1975 में आज ही के दिन कांग्रेस ने सत्ता के स्वार्थ व अंहकार में देश पर आपातकाल थोपकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की हत्या कर दी. असंख्य सत्याग्रहियों को रातों रात जेल की कालकोठरी में कैदकर प्रेस पर ताले जड़ दिए. नागरिकों के मौलिक अधिकार छीनकर संसद व न्यायालय को मूकदर्शक बना दिया.'
1975 में आज ही के दिन कांग्रेस ने सत्ता के स्वार्थ व अंहकार में देश पर आपातकाल थोपकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की हत्या कर दी। असंख्य सत्याग्रहियों को रातों रात जेल की कालकोठरी में कैदकर प्रेस पर ताले जड़ दिए। नागरिकों के मौलिक अधिकार छीनकर संसद व न्यायालय को मूकदर्शक बना दिया। pic.twitter.com/SvFmEXKYcn
— Amit Shah (@AmitShah) June 25, 2021
- पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा देने में देरी को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए.
The horse pulls the cart. A state must conduct elections. Only such elections will be free and fair.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 25, 2021
Why does the government want the cart in front and the horse behind? It is bizarre.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं