विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए गुरुवार की 10 बड़ी खबरें

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए गुरुवार की 10 बड़ी खबरें
संसद में महंगाई पर बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अगर आप दिनभर खबरें नहीं देख-पढ़ पाए हों तो यहां जानिए पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी खबरें...

राहुल ने महंगाई को लेकर मोदी पर निशाना साधा
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। लोकसभा में राहुल ने चुनाव से पहले के मोदी के वादों की याद दिलाकर यह साबित करने की कोशिश की कि किस तरह से सब वादे झूठे साबित हुए हैं।

अरुण जेटली ने दिया महंगाई पर राहुल को जवाब
महंगाई को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार पर लगाये आरोपों पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार से नीतिगत पंगुता की शिकार अर्थव्यवस्था और दोहरे अंकों वाली मुद्रास्फीति दर विरासत में मिलने के बावजूद हमनें कीमतों को नियंत्रण में रखा और इस बारे में आरोप, आंकड़ों का विकल्प नहीं हो सकते।

कैग ने नौसेना के मिग-29 की क्षमता पर उठाए सवाल
भारतीय नौसेना समुद्री तटरेखा से सुदूर इलाकों तक अपनी दमदार उपस्थिति के लिए रूस से खरीदे हुए अपने एकमात्र लड़ाकू जेट मिग-29के पर काफी हद तक निर्भर है। लेकिन नियंत्रण एवं महालेखापरीक्षक (कैग) के मुताबिक इसकी स्थिति इतनी खराब है कि यह वास्‍तव में उपयोग के लिए ही उपलब्‍ध नहीं है।

15 अगस्त को AAP में शामिल होंगे नवजोत सिंह सिद्धू
बीजेपी से इस्तीफा दे चुके पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बात की घोषणा 15 अगस्त को संभव है। कहा यह भी जा रहा है कि वह पंजाब में आप पार्टी की ओर सीएम उम्मीदवार नहीं बल्कि स्टार प्रचारक होंगे। गौरतलब है कि उन्होंने 18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू को वर्तमान सरकार ने राज्यसभा पहुंचाया था।

मशहूर लेखिका महाश्वेता देवी का 90 साल की उम्र में निधन
मशहूर साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी का आज निधन हो गया। वह 90 वर्ष की थीं। पिछले काफी समय से कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। महाश्वेता देवी लंबे समय से उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थीं। उन्हें लंबे समय से गुर्दे की और रक्त संक्रमण की समस्या थी।

संजीवनी बूटी की खोज करवाएगी उत्तराखंड सरकार
उत्तराखंड सरकार ने पौराणिक कथाओं में चर्चित कथित रूप से हिमालय की पहाड़ियों में मिलने संजीवनी बूटी की तलाश कराएगी। कांग्रेस पार्टी की हरीश रावत सरकार ने इसके लिए आयुष विभाग (आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी) की एक कमेटी बनाई है। यह कमेटी चमोली जिले के द्रोणागिरी रेंज में इसकी खोज करेगी।

नरसिंह यादव पर 'नाडा' का फैसला अब शनिवार या सोमवार को आएगा
पहलवान नरसिंह यादव के डोपिंग मामले में नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) का फैसला अब शनिवार या सोमवार को आएगा। गुरुवार को मामले में सुनवाई पूरी हो गई, लेकिन नाडा ने फैसला नहीं सुनाया।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की मुहिम को झटका
संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के मुद्दे पर भारत को करारा झटका लगा है। संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने बदलाव के प्रस्तावों को अगले सत्र के लिए टाल दिया है। इस साल इन बदलावों को लेकर काफी चर्चा थी लेकिन अभी तक कोई खास प्रगति नहीं हुई है। सभा ने बुधवार को एकमत होकर बदलाव के लिए आए तमाम प्रस्तावों को आगे के लिए टाल दिया है।

7वां वेतन आयोग : प्रमोशन और इंक्रीमेंट पर लगी शर्त की प्रक्रिया पर बातचीत जारी
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने से संबंधित गजट नोटिफिकेशन सरकार ने जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के जारी होने के साथ ही केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के मन में उठ रहे कई सवालों के जवाब मिल गए हैं।

शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे सरकारी बैंक
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मी शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे, जिससे सामान्य बैंकिंग कामकाज पर असर पड़ने की संभावना है। सहायक बैंकों के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में विलय तथा सरकार द्वारा घोषित बैंकिंग सुधारों के विरोध में इस हड़ताल का आह्वान किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बड़ी खबरें, खबरें संक्षेप में, राहुल गांधी, महंगाई, मोदी सरकार, अरुण जेटली, 7वां वेतन आयोग, बैंक हड़ताल, नरसिंह यादव, Big News, News In Shorts, Rahul Gandhi, Arun Jailtey, Modi Government, Pay Commission, Narsingh Yadav