विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2016

अगर आप कल की खबरें देख-पढ़ नहीं पाएं हों तो यहां जानिए पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी खबरें

अगर आप कल की खबरें देख-पढ़ नहीं पाएं हों तो यहां जानिए पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी खबरें
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: अगर आप किन्‍हीं कारणों से कल खबरों से रूबरू नहीं हो पाएं हों तो यहां जानिए पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी खबरें ...

टीटीई ने 15 रुपये की रसीद नहीं दी, यात्री के ट्वीट के बाद बीच रास्ते में ही कर दिया गया सस्पेंड
जयपुर: एक टीटीई ने बाड़मेर से कालका जा रही ट्रेन के आरक्षित कोच में बिना आरक्षण के सफर कर रहे एक यात्री से 15 रुपये लिए, लेकिन इसकी रसीद नहीं दी. यात्री ने टीटीई की शिकायत को ट्वीट किया और ट्रेन के मेड़ता पहुंचते ही डीआरएम ने टीटीई को निलंबन का आदेश थमा दिया.

शिवपाल यादव को प्रदेश सपा अध्यक्ष बनाए जाते ही सीएम अखिलेश ने उनसे छीने अहम मंत्रालय
लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में सरकार पर काबिज़ यादव परिवार में कलह अब खुलकर सामने आ गया है. सोमवार को दो मंत्रियों की छुट्टी के बाद मंगलवार को अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव दीपक सिंघल की छुट्टी कर दी, जिनको शिवपाल यादव का खास माना जाता था.

रघुवंश जी को बात समझ नहीं आती है, नीतीश ही हैं महागठबंधन के नेता : लालू प्रसाद
पटना: बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के प्रमुख साझेदार जेडीयू और आरजेडी के नेताओं के बीच हुई जुबानी जंग की वजह से गठबंधन में आई दरार दिखने के बाद लालू प्रसाद ने विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि तथाकथित 'बखेड़ा' मीडिया ने पैदा किया है. लालू ने साफ किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही सत्ताधारी महागठबंधन के नेता हैं.

बाहुबली शहाबुद्धीन के साथ दिखा भगोड़ा शार्पशूटर, पत्रकार राजदेव रंजन हत्‍याकांड में है वांटेड
पटना: जब बाहुबली नेता मो शहाबुद्धीन 11 साल बाद बेल पर जेल से निकलकर आए और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर अपना विवादित बयान दिया तो उस दिन के फोटोग्राफ और वीडियो फुटेज में उनके पीछे एक कथित शार्पशूटर मो कैफ को देखा गया.

'अच्छे दिन' का जिक्र मनमोहन सिंह ने किया था, यह नारा हमारे गले में फंसी हड्डी है : नितिन गडकरी
मुंबई: केंद्रीय परिवहन मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनावों के दौरान इस्तेमाल किए गए पार्टी के 'अच्छे दिन' के नारे से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह हमारे गले में फंसी हड्डी है.

रियो पैरालिंपिक : देवेंद्र ने जेवलिन थ्रो में जीता गोल्‍ड, बनाया नया विश्‍व रिकॉर्ड
नई दिल्‍ली: देवेंद्र झजाडि़या ने जेवलिन थ्रो में विश्‍व रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्‍ड हासिल किया है. उन्‍होंने 63.97 मीटर जेवलिन फेंक नया विश्‍व रिकॉर्ड बनाया. देवेंद्र ने 2004 एथेंस खेलों में भी इसी स्‍पर्द्धा में स्‍वर्ण पदक जीता था.  

कावेरी विवाद के चलते बेंगलुरु में दो दिन से बंद स्कूल-कॉलेज बुधवार को फिर से खुलेंगे
बेंगलुरु: कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी विवाद को लेकर बेंगलुरु में हुई आगजनी और हिंसा की घटनाओं के एक दिन बाद मंगलवार को एयरलाइंस ने बेंगलुरु के लिए यात्रा रद्द करने और रिशेड्यूल करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा. दो दिन से बंद कुछ स्कूल-कॉलेज भी बुधवार को फिर से खुलेंगे.

पत्रकार शेखर गुप्ता के ट्वीट से भड़के केजरीवाल, कहा- राजनीति करनी है तो खुलकर सामने आओ
नई दिल्ली: 'पांच साल में मलेरिया से पहली मौत, चिकनगुनिया से पहली मौत...जबकि दिल्ली सरकार इस खतरे से सुरक्षित बाहर है पंजाब, गोवा और गुजरात जीतने के लिए.' वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता का ट्विटर पर इतना लिखना भर था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हत्थे से उखड़ गए.

दिल्ली में चिकनगुनिया से पांचवीं मौत, पीड़ितों की संख्या 1,000 के पार
नई दिल्ली: दिल्ली में चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में इस बीमारी से पांच लोगों के मरने की खबर है और पीड़ितों की संख्या 1,000 के पार चली गई है. दिल्ली में मंगलवार को एक व्यक्ति की चिकनगुनिया से मौत हो गई. सर गंगा राम अस्पताल में 75-वर्षीय प्रकाश कालरा की मंगलवार शाम इस बीमारी से मौत हो गई. कालरा मथुरा के रहने वाले थे. सोमवार को इसी अस्पताल में तीन बुजुर्गों की चिकनगुनिया से मौत हुई थी.

रेलवे टिकट के लिए आधार होगा ज़रूरी? नए नियम बनाने पर रेलवे कर रही है विचार
नई दिल्‍ली: आजकल रेलवे लगातार अपने नियमों में बदलाव कर रहा है. नया बदलाव आधार कार्ड को लेकर हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक रेलवे टिकटों की बुकिंग के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करने की दिशा में काम कर रही है. अगर ऐसा होता है तो टिकट के लिए फॉर्म भरते वक्त अब आपको उम्र, लिंग जैसी जानकारी के साथ अपना आधार नंबर भी देना होगा.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टॉप न्‍यूज, टॉप 10 न्‍यूज, 24 घंटे की 10 बड़ी खबरें, Top News, Top 10 News, Top 10 Stories Of 24 Hours
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com